subah ka suraj hame kya prerna dhetha hai
Answers
Answered by
19
Subah ka suraj hame yaha prerna deta h ki hame jaldi se jaldi apne saare kam samapat kar lene chahiye sone se kuch labh nahi hoga hani hi hani h............
Subha ka suraj kahata ki hamesha sachai k raaste par chalte raho..........
Subha ka suraj kahata ki hamesha sachai k raaste par chalte raho..........
Answered by
9
सुबह का सूरज हमें निम्नलिखित प्रेरणा देता है।
Explanation:
- सुबह का सूरज हमें यह प्रेरणा देता है कि रात चाहे कितनी भी काली हो पर अंधेरा कट ही जाता है। इसका अर्थ यह भी हो सकता है कि सूर्य हमें एक आशा की किरण दिखाता है कि चाहे हमारे जीवन में कितने ही दुख हो पर वह सभी समय के साथ कट जाते हैं और ईश्वर हमारे जीवन में सूर्य की किरण की तरह प्रकाश फैलाता है।
- सुबह का सूरज हमें यह प्रेरणा देता है कि हमें हर कठिन परिस्थिति में धैर्य रखना चाहिए और धैर्य रखने से हर एक समस्या का समाधान निकाला जा सकता है।
- सुबह का सूरज हमें यह प्रेरणा देता है कि जिस प्रकार सूर्य कभी अपनी धूप बांटते समय लोगों में भेदभाव नहीं करता उसी प्रकार ईश्वर भी कभी अपने बंदों के बीच भेदभाव नहीं करता।
और अधिक जानें:
मन लगाकर काम करना एक गुण है इस विषय पर अपने विचार लिखिए
https://brainly.in/question/12851426
मिलजुलकर मुसीबतों का हल निकालने में ही समझदारी है' इस तथ्य पर अपने विचार लिखो।
https://brainly.in/question/13963929
Similar questions