Hindi, asked by Shubhangi4, 1 year ago

subhash babu ne kab aur kyun jaloos nikala? lekhak ne is din ko apoorv kyun kaha hai?

Answers

Answered by victory1venkatesh
28
सुभाष बाबू के जुलूस का भार पूर्णोदास पर था।
सुभाष बाबू के जुलूस में सुभाष बाबू को तो शुरु में ही पकड़ लिया गया था। उसके बाद स्त्रियों ने पूरी तरह से जुलूस को आगे बढ़ाने का जिम्मा ले लिया था। धर्मतल्ले के मोड़ पर ५० – ६० स्त्रियों ने धरना दे दिया। आखिर में करीब १०५ स्त्रियाँ पकड़ी गईं। जिस तरह से स्त्रियों ने जुलूस के तितर बितर होने के बाद भी मामले को आगे बढ़ाया उससे साफ जाहिर होता है कि स्त्रियों ने बखूबी उस दिन अपना योगदान दिया था।
लालबाजार आने पर ज्यादातर लोगों पर लाठियाँ चलाई गई। अधिकाँश लोगों को पकड़ लिया गया। बहुत से लोग घायल हुए। इस तरह से वहाँ पर जाकर जुलूस समाप्त हो गया।

Shubhangi4: Question kuch or puch rha hai!!
Shubhangi4: Please correct your answer !!
victory1venkatesh: I have only known about the basic story
victory1venkatesh: Sorry I cant
Answered by KrystaCort
6

आजादी की सालगिरह मनाने के लिए सुभाष बाबू ने जुलूस निकाला।

Explanation:

  • आजादी की सालगिरह मनाने के लिए सुभाष बाबू ने जुलूस निकाला।
  • इस जुलूस में उनका साथ हजारों स्त्री और पुरुषों ने दिया।
  • सुभाष बाबू व बाकी सभी लोंगो ने बिना किसी डर के मिलकर प्रदर्शन किया।
  • लेखक ने इस देश को अपूर्व इसलिए कहा है क्योंकि जुलूस कार्य ने पुलिस के बनाए कानून की और किसी नियम की कोई परवाह नहीं की।

ऐसे और प्रश्न उत्तर देखने के लिए दिए गए लिंक को खोलें:

कवि ने चिड़िया को छोटी, संतोषी, मुँह बोली और गरबीली चिड़िया क्यों कहा है?

brainly.in/question/3657617

"अम्मी" शब्द पर टोपी के घरवालों की क्या प्रतिक्रिया हुई?

brainly.in/question/327901

Similar questions