India Languages, asked by anubhavkayush31, 10 months ago

Subi Sanskrit
Activity. I
स्वच्छता का महत्व ' इस विषय पर दी
मित्रों के बीच संस्कृत में संवाद लिखें ।
संवाद लेखन स्पष्ट तिरपावट में होना
चाहिए । इस गतिविधि को फाइल पेपर
अथवा चार्ट पेपर में करें।

Answers

Answered by omgullushankar123456
4

Answer:

आपका उत्तर निम्नलिखित है ।

◆ दो मित्रों के मध्य संवाद◆◆

श्याम:- और भाई सुरेश क्या हाल चाल?

सुरेश:- बढ़िया भाई तू बता कैसा है?

श्याम:- मैं भी ठीक हूं, क्या तूने वह प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत अभियान के बारे में सुना है।

सुरेश:- हां भाई सुना तो है बहुत ही अच्छा अभियान है। और इस समय इस अभियान की सख्त जरुरत है।

श्याम:- जरूरत तो है लेकिन सिर्फ अभियान शुरू करने से कुछ नहीं होगा। लोगों को इस बात पर अमल भी करना होगा जो स्वक्षता अभियान में बताई जा रही है।

सुरेश :- हां वह तो करना ही होगा बिना उसके अभियान सफल नहीं हो सकता। कोई भी अभियान तभी सफल रहता है जब उसमें जनता का साथ हो।

श्याम:- सही बात है भाई, सरकार के सिर्फ अभियान शुरू करने से कुछ नहीं होगा जब तक जनता उस अभियान में सहयोग नहीं करेगी।

सुरेश :- और क्या भारत को स्वच्छ रखना सिर्फ भारत सरकार का ही कर्तव्य नहीं है ना, हम भारतवासियों का भी कर्तव्य है।

श्याम :- हां सही बात है जरा सोचो अगर सारे भारतीय यह बात ठान ले कि भारत को स्वच्छ रखेंगे तो गंदगी कहीं नहीं रहेगी।

सुरेश:- हां और हमारा भारत विश्व का सबसे स्वच्छ देश बन जाएगा। इसलिए मैं आज से रण करता हूं कि मैं कभी भी थोड़ा इधर उधर नही फेंकूँगा

श्याम:- और मैं भी

दोनो साथ मिलकर

चलो भारत को स्वच्छ बनाएं और प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग दें।

plzz mark me as a brainlist plzz.......

Similar questions