Hindi, asked by Rajneesh661, 1 year ago

subject भारत की खोज
1.अतीत के दबाव के बारे मे नेहरुजी ने कया कहा ?
2.नेहरु जी ने कुदाल छोड़कर कलम क्यो उठा ली ?
3.किले के साथ कौन सी प्रसिद्ध घटना जुड़े हुई है?

Answers

Answered by mathsisfun18
0

Answer:

1)नेहरू जी का मानना था कि मनुष्य का अतीत अच्छा हो या बुरा, दोनों ही रूपों में प्रभावित करता है। यदि अतीत बहुत प्राचीन और श्रेष्ठतम हो, लेकिन किसी कारणवश वर्तमान परिस्थितियां असंतोषजनक हो जाए तो सहन करना बहुत कठिन होता है। जैसे-इस समय भारत और चीन।

2)इससे उन्हें अहमदनगर के किले के बारे में कई जानकारियां मिल सकती थीं लेकिन अधिकारियों ने इसकी इजाजत नहीं दी तो उन्होंने कुदाल छोड्कर कलम हाथ में पकड़ी अर्थात् बंदी होने के बावजूद, अपनी लेखनी से लेख लिखकर भारत की जनता के दिलों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करवाने का प्रयत्न करते रहे।

3)अहमदनगर किले के साथ साहसी चाँद बीवी की घटना जुड़ी है जिसने अकबर की शाही सेना के विरुद्ध हाथ में तलवार उठाकर अपनी सेना का नेतृत्व किया, लेकिन बाद में उसके अपने ही एक आदमी ने उसकी हत्या कर दी।

Similar questions