Hindi, asked by ritikagupta8099, 6 hours ago

successful story of dhoni in hindi​

Answers

Answered by tamilyashwa
1

Explanation:

धोनी विश्व के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं और भारत के सबसे सफल कप्तानों में से भी एक हैं। कप्तान के रूप में धोनी ने भारत को 60 टेस्ट मैचों में से 27 टेस्ट मैचों में जीत दिलाई और 194 वनडे में से 107 में जीत हासिल कराई। इन्होंने 70 टी20 मैचों की कप्तानी की और उनमें से 40 में जीत दर्ज

Answered by ajitdhanshri1234
1

Answer:

Explanation:

Mahendra Singh Dhoni का जन्म 7 जुलाई 1981 को रांची के राजपूत परिवार में हुआ है Mahendra Singh Dhoni father का नाम पान सिंह अल्मोड़ा जो की एक छोटे से गांव जावली के रहने वाले थे. Mahendra Singh Dhoni age 39 साल की है.

उनके पिताजी उनके जन्म से पहले रांची आकार बस गए थे, क्योंकि उनके पिताजी की नौकरी रांची स्थित मेकोन उपक्रम में लग गई थी.Mahendra Singh Dhoni education रांची के जेवीएम स्कूल में हुई है, उन दिनों महेंद्र सिंह धोनी को बैडमिंटन और फुटबाल खेलने में शौक था लेकिन कुछ दिनों बाद उन्हें क्रिकेट का शौक लग गया था. और स्थानीय कमांडों क्रिकेट क्लब में विकेटकीपर के रूप में खेलने लग गए.महेंद्र सिंह धोनी ने दो से तीन साल 2001-2003 तक खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन टिकट टीटी ई का काम किया है. वहां पर वह अपने सपने को मारकर जॉब कर रहे थे, लेकिन उनका सपना जिंदा था और वह जॉब टाइम ख़तम हो जाने के बाद क्रिकेट की प्रैक्टिस करते रहते थे.

उनका 1998 में बिहार क्रिक्रेट टीम में selection हुआ है, उस समय महेंद्र सिंह धोनी कक्षा 12 वी में थे. वह वहां पर प्रोफ़ेशनल रूप से स्कूल के लिए क्रिकेट खेलते थे. उसके बाद धोनी को बिहार अंडर 19 टीम में सेलेक्ट कर लिया गया था और 1998-99 के सीजन में east zone under 19 CK Nayadu ट्रॉफी में शामिल थे.जब धोनी ने भारतीय क्रिकेट टीम में अच्छी परफॉर्मेंस की तो उनको वन डे क्रिकेट में जगह मिल गई और उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ odi में सेलेक्ट किया गया. उसके बाद महेंद्र सिंह धोनी को पाकिस्तान के साथ मैच में भी सेलेक्ट किया लेकिन वह वह अच्छी परफॉर्मेंस नहीं कर पाएं उनको सफलता नहीं मिली.उसके बाद धोनी को भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया है, उसी साल उन्होंने 2007 ट्वेंटी वर्ल्ड कप अपने नाम किया. महेंद्र सिंह धोनी ने 2011 में भारत को दूसरी बात विश्व विजेता बनाया और उन्होने 2014 में चैंपियन ट्रॉफी जीत के सभी सीरीज अपने नाम कर लिया और भारत के सबसे सफल कप्तान में उनका नाम लिया जाता है.महेंद्र सिंह धोनी आज के समय में 20 से अधिक ब्रांड एंबेसडर है जिससे वह काफी अच्छी कमाई करते हैं. वह एक ब्रांड की प्रमोट करने के लिए 15 करोड़ से ज्यादा रुपए चार्ज करते हैं.

यही कारण है कि धोनी दुनिया के सबसे अमीर सौ खिलाड़ी में 16 नंबर पर उनका नाम आता है. इसके अलावा उनके खुद के अपने बिजनेस हैं.

Similar questions