Hindi, asked by Casscraft0706, 1 year ago

suchana on annual sports day​

Answers

Answered by shahmehrajuddin75
1

विद्यालय के खेलकूद दिवस पर एक रिपोर्ट

दिनांक ०९ जनवरी २०१८ को हमारे विद्यालय का वार्षिक खेलकूद दिवस हर्षोउल्लास से मनाया गया । कार्यकम का उद्घाटन सुबह ८ बजे माननीय खेलकूद मंत्री श्री राजवर्धन सिंह के करकमलों द्वारा रिबन काट व मशाल प्रज्वलित कर किया गया । इसके पश्चात उन्होंने  खिलाडियों को सम्बोधित कर उनकी सराहना करी तथा कामना की कि वे निश्चित रूप से खेलों में भारत का नाम रोशन करेंगे । विधालय के प्रधानाध्यापक ने भी खिलाडियों को नसीहत दी की खेल को ही जीतने या हारने के लिए नहीं अपितु खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए । शारारिक शिक्षा की अध्यापिका ने शिक्षा में खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्पष्ट किया की स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता हे जिससे एकाग्रता बढ़ती हे । विभिन्न खेलकूद प्रतियोगताओं के पश्चात सभी विजेताओं को ट्रॉफी देकर पुरुस्कृत करा गया । सभी विद्यार्थियों को नाश्ता भी वितरित किया गया । विद्यालय के कप्तान द्वारा अगले साल फिर मिलने के वादे के साथ धन्यवाद प्रारित किया गया ।  निःसंदेह यह दिन मेरी स्मृति में अविस्मरणीय रहेगा ।

Similar questions