Hindi, asked by gurbir57, 5 months ago

suchna evam parsarn mantralya bharat sarkar dwara swachh bharat shirshak hetu slogan nara likhe jane hetu 40 se 50 shabdo mai suchna tyar kijiye​

Answers

Answered by Anonymous
3

hope it helps..........

Attachments:
Answered by sejal031
1

Answer:

स्वच्छ भारत में हम सभी का एक छोटा सा योगदान काफी बड़ा बदलाव ला सकता है।

Explanation:

देश के हर बच्चे का सपना, स्वच्छ बने भारत अपना।

देश की स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी ही नही हमारा कर्तव्य भी हैदेश के लिए स्वच्छता उतनी जुरुरी है, जितनी की शिक्षा।पूरी करो स्वच्छ भारत की जिम्मेदारी, निभाओ स्वच्छ भारत निर्माण में अपनी भागीदारी।

यदि हम वास्तव में देश का सम्मान करना चाहते हैं, तो पहले हमें इसके स्वच्छता का प्रण लेना होगा।

इस बार नही चलेगा कोई बहाना, स्वच्छ भारत अभियान में है सबको हांथ बटाना।

ऐसे कई अवसर आते है जब आपको स्वच्छ भारत या स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े भाषणो, निबंधो या नारो की आवश्यकता होती है। यदि आपको भी स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े ऐसे ही सामग्रियों की आवश्यकता है तो परेशान मत होइये हम आपकी मदद करेंगे।

हमारे वेबसाइट पर स्वच्छ भारत अभियान के जुड़ी तमाम तरह की सामग्रियां उपलब्ध है, जिनका आप अपनी आवश्यकता अनुसार उपयोग कर सकते है।

हमारे वेबसाइट पर स्वच्छ भारत अभियान के लिए विशेष रुप से तैयार किए गये कई सारे नारे उपलब्ध है। जिनका उपयोग आप अपने भाषणो या अन्य कार्यो के लिए अपनी आवश्यकता के अनुसार कर सकते है।

ऐसे ही अन्य सामग्रियों के लिए भी आप हमारे वेबसाइट का उपयोग कर सकते है।स्वच्छ भारत अभियान जिसे स्वच्छ भारत मिशन के नाम से भी जाना जाता है, यह भारत सरकार के द्वारा शुरु किया गया राष्ट्रीय स्तर का एक स्वच्छता अभियान है। जिसका उद्येश्य भारत की अधारभूत संरचानओ तथा सड़को, नदियों और गलियो आदि को साफ-सुथरा करना है। इस अभियान का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महात्मा गाँधी के जन्मदिन 2 अक्टूबर 2014 को किया गया था। जिसका उद्देश्य महात्मा गाँधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करना

Similar questions