Hindi, asked by itzFLiNT, 9 months ago

suchna lekhan for covid in hindi....no spam... ​

Answers

Answered by Anonymous
1

उत्तर

चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस की चपेट में दुनिया भर में 90 से ज्यादा देश आ चुके हैं. कोरोना वायरस से करीब 1 लाख संक्रमित केस सामने आये हैं. कोरोना वायरस से अभी तक 3500 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन से बाहर कोरोना से 414 लोगों की मौत हुई है.

भारत में भी लोग कोरोना वायरस की वजह से दहशत में हैं. एहतियातन बहुत से लोग अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं. आपका मेडिकल इंश्योरेंस कोरोना वायरस का इलाज भी कवर करता है.बावजूद इसके कोरोना से बचाव बहुत महत्वपूर्ण है.

कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और विशेषज्ञ इसके लिए अगले कुछ महीनों में दवाएं उपलब्ध कराने का दावा कर रहे हैं. लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए घर से लेकर, स्कूल-कॉलेज, ऑफिस के साथ साफ-सफाई रखने और सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं.

दुनिया भर के लिए जानलेवा बन चुका कोरोना वायरस बिहार में "रंजिश का वायरस" भी बन गया है.

लॉकडाउन के दरम्यान बिहार में बाहर से आ रहे लोगों और स्थानीय लोगों के बीच मनमुटाव और विवाद की खबरें कई ज़िलों से आई हैं.

बाहर से आए लोगों को स्वीकार करने में स्थानीय लोग संकोच कर रहे हैं. इसलिए बिहार सरकार ने बाहर से आए हर शख्श की क्वरंटीन की व्यवस्था उसके निकटवर्ती स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र अथवा अस्पताल में की है.

लेकिन, बिहार की राजधानी पटना से लगभग 150 किमी दूर सीतामढ़ी के रुनीसैदपुर थाना अंतगर्त मधौल गांव में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है, जिसमें कथित रूप से 20 साल के बबलू नाम के युवक की हत्या इसलिए कर दी गई, क्योंकि उसने महाराष्ट्र से गांव आए कुछ लोगों के बारे में जिला प्रशासन को बता दिया था.

रुनीसैदपुर थाने में दर्ज एफ़आईआर के अनुसार युवक के पिता विनोद सिंह ने मुंबई से 20 मार्च को गांव लौटे मुन्ना कुमार महतो, सुधीर कुमार महतो और दोनों के परिजनों के ऊपर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है.

╔══╗

║██║

║(O)║♫ ♪ ♫ ♪

╚══╝

▄ █ ▄ █ ▄ ▄ █ ▄ █ ▄ █

Min- - - - - - - - - - - -●Max

Answered by priya1367
1

can you chats with me??

Similar questions