Math, asked by laxmikants046, 1 year ago

Suchna lekhan on school cabinet​

Answers

Answered by deepshikhamishra786
46

Answer:

आपके विद्यालय के वार्षिक उत्सव में नाटक मंचन हेतु इच्छुक छात्रों को जानकारी देने हेतु एक सूचना तैयार कीजिए।  

डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल

सूचना

नाटक मंचन का आयोजन

दिनांक :24/08/2017

         इस विद्यालय के सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि विद्यालय के वार्षिक उत्सव में नाटक मंचन किया जाएगा। जो भी छात्र नाटक में अभिनय करने के इच्छुक हों, वे 03 सितंबर 2017 को अंतिम दो कालांश (Period) में स्क्रीन टेस्ट हेतु क्रिया-कलाप कक्ष में उपस्थित रहें।

राकेश कुमार  

छात्र सचिव  

Step-by-step explanation:

Answered by PravinRatta
14

प्रश्न: आपके विद्यालय में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। विद्यालय के सभी छात्रों को सूचित करते हुए एक सूचना लिखें:

जी डी पब्लिक स्कूल पटना

सूचना

दिनांक: 24 अप्रैल, 2020

वाद विवाद प्रतियोगिता

विद्यालय के सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि हमारे विद्यालय में दिनांक 28 अप्रैल को वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। यह आयोजन विद्यालय के सभागार में होगा। विद्यालय के अलग अलग वर्गों के लिए अलग अलग विषय निर्धारित किए गए हैं।

अतः जो छात्र इच्छुक हैं वो अपना नाम सीसीए इंचार्ज के पास दर्ज करा लें।

विमल कुमार श्रीवास्तव

सीसीए इंचार्ज,

जी डी पब्लिक स्कूल,

पटना

Similar questions