Music, asked by wwwharyanviboy, 1 year ago

sudh savr and vikrit savr me anter btao
( compulsory for music student )

Answers

Answered by brianydon
2
किसी स्वर की नियमित आवाज़ को नीचे उतारने पर वह कोमल स्वर कहलाता है और कोई स्वर अपनी नियमित आवाज़ से ऊँचा जाने पर तीव्र स्वर कहलाता है। रे, ग, ध, नि, ये चारों स्वर जब अपनी जगह से नीचे हटते हैं तो 'कोमल' बन जाते हैं और जब इन्हें फिर अपने नियत स्थान पर पहुँचा दिया जाता है तो इन्हें 'तीव्र' या 'शुद्ध' कहते हैं। किन्तु 'म' यानी मध्यम स्वर जब अपने नियत स्थान से हटता है तो वह नीचे नहीं जाता, क्योंकि उसका नियत स्थान पहले ही नीचा है; अत: 'म' स्वर जब हटेगा यानी विकृत होगा, तो ऊँचा जाकर 'तीव्र' कहलाएगा। गायकों को साधारण बोलचाल में कोमल स्वरों को 'उतरे स्वर' और तीव्र स्वरों को 'चढ़े स्वर' भी कहते हैं।

wwwharyanviboy: are vah
Answered by PawanBk
4
Vikrut Swar : The other notes viz. Rishabh, Gandhar, Madhyam, Dhaivat and Nishad are Vikrut (Movable).

Sudh swar :Only Madhyam, can become vikrut by going one note above the shuddha Madhyam. It is called teevra (Sharp). It is shown by a small vertical line above the note.
Similar questions