Sufi ke Pramukh Achar vyavhar kya the
Answers
Answer:
इस लेख में सन्दर्भ या स्रोत नहीं दिया गया है।
सूफ़ीवाद का पालन करने वाले संत सूफ़ी संत कहलाते हैं। यह इस्लाम धर्म की उदारवादी शाखा है। सूफी संत, ईश्वर की याद में ऐसे खोए होते हैं कि उनका हर कर्म सिर्फ ईश्वर के लिए होता है और स्वयं के लिए किया गया हर कर्म उनके लिए वर्जित होता है, इसलिए संसार की मोहमाया उन्हें विचलित नहीं कर पाती। सूफी संत एक ईश्वर में विश्वास रखते हैं तथा भौतिक सुख-सुविधाओं को त्याग कर धार्मिक सहिष्णुता और मानव-प्रेम तथा भाईचारे पर विशेष बल देते हैं।
राबिया बसरी (जो स्वयं प्रख्यात सूफ़ी हुई हैं) कहती हैं- हेे ईश्वर, अगर मैं नर्क के डर से तेरी इबादत करूं तो मुझे उसी नर्क में डाल दे और अगर मैं स्वर्ग के लालच में इबादत करूं तो मुझे कभी भी स्वर्ग नहीं देना।
Answer:
caacgsgzhshqnanzbgxgctcctdhahzbvzxfxfgzjanZgxydjwjasjbccgydhwwjhdgctcysjjtjc