suggest a small 5 minute story in Hindi for secondary classes
Don't spam ❌
Answers
Answer:
मेरे नन्हे मित्रों यह कहानी आप लोगों के लिए बनाया गया है। आपका भविष्य उज्वल हो ऐसी कामना में करता हु। वर्तमान में संचार के युग में दादा – दादी की कहानियां भूलते जा रहे है। इससे आज नैतिकता की कमी देखने को मिलती है। मोबाईल आदि उपकरणों ने बाल मष्तिष्क में आवेग को भर दिया है। छोटी – छोटी बातों पर गुस्सा आप नन्हे बालकों की कमज़ोरी बनती जा रही है। Hindi stories with moral values for class 1 2 and 3 students.
These stories will put a good impact in their life.
एक मोटा राजा था , उसकी तोंद भी निकली हुई थी , वह चल भी नहीं पाता था। उस राजा के पास एक पतलू कुत्ता था। एक दिन मोटू राजा अपने कुत्ते के साथ बैठा हुआ था। पतलू कुत्ते को एक बिल्ली देखी , वह बिल्ली म्याऊं – म्याऊं चिल्ला रही थी। पतलू कुत्ता उसके पीछे भागा , पतलू को देखकर बिल्ली भागी और उसे पकड़ने के लिए मोटू राजा भी भागा। मोटू राजा पतलू कुत्ता दोनों भागते रहे , भागते रहे , चार दिन भागते रहे। आखिर में मोटू राजा ने पतलू कुत्ते को पकड़ लिया , बताओ क्यों पकड़ लिया ? क्योंकि ! मोटू राजा अब पतला हो गया था ना।
नैतिक शिक्षा – बैठे रहने से मोटापा आता है और ढेर सारी बीमारी भी लाता है।