Sukh dukh ke sathi kon hai sathi halth badana kavita ke anusar bataiye
Answers
Answer:
हमारे जीवन मे दुख आये बार बार,
ओर जो कभी कम न हुआ,
वो सुख है माता पिता का,
अपरम्पार प्यार माता पिता का प्यार,
दिल की बस यही है दुआ,
हर जन्म मिले ऐसे ही माता पिता का प्यार।।
जब माता पिता का साथ मिला था,
ये जीवन हमेशा स्वर्ग सा लगा था,
उनके प्यार ने मुझको दुनिया का,
सारा दस्तुर सिखला दिया था ,
दिल की बस यही है दुआ,
हर जन्म मिले ऐसे ही माता पिता का प्यार।।
दर दर ठोकर खाई न जान पाई सच्चाई ,
मंदिर मस्जिद न जाने कितने,
तीर्थ यात्रा कर ठोकर खाई जब थोडा एहसास हुआ,
जिसे ठुंढ रही दर दर,
वो देवी देवता के रूप मे ही माता पिता की दिखे परछाई,
दिल की बस यही है दुआ,
हर जन्म मिले माता पिता का प्यार।।
जो बीच राह मे साथ छोड़ गये लोग,
उनको था हमसे स्वार्थ ओर लोभ,
जो जीवन भर साथ रह गया था,
वो था माता पिता का प्यार ओर साथ,
दिल की बस यही हे दुआ,
हर जन्म मिले माता पिता का प्यार।।
Explanation:
hope it is helpful for you
please mark me as brainlist answer