sukti on hindi vegetable names
Answers
Answer:
सूक्ति अर्थात लोकोक्ति पूर्ण वाक्य होती है, जिनका अलग स्वतंत्र अर्थ होता है। जो मुहावरों से भिन्न होती हैं....
सब्जियों और फलों पर आधारित कुछ सूक्तियां इस प्रकार है....
आम के आम गुठलियों के दाम
अर्थ – किसी काम में दुगना लाभ होना, एक ही समय में दो कार्य कर लेना।
एक अनार सौ बीमार
अर्थ – वस्तु एक परंतु लेने वाले बहुत, एक वस्तु के कई दावेदार
घर की मुर्गी दाल बराबर
अर्थ – घर या आसपास में मिलने वाली वस्तु की कोई कद्र नहीं होती, जो वस्तु अपने पास हो उसकी कद्र न हो।
आसमान से गिरे खजूर में अटके
अर्थ – एक मुसीबत खत्म होते ही दूसरी मुसीबत में फँसना।
ऊँट के मुँह में जीरा
अर्थ — जरूरत के अनुसार न मिल पाना।
एक तो करेला दूजे नीम चढ़ा
अर्थ – गलत व्यक्ति और गलत होना।
कभी घी घना, कभी मुट्ठी चना
अर्थ – जो मिल जाए उसी में संतुष्ट रहना
खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग पकड़ता है
अर्थ – एक गलत व्यक्ति को देखकर दूसरा व्यक्ति भी बिगड़ जाता है।
दाल-भात में मूसलचन्द
अर्थ – दो व्यक्तियों के काम की बातों में तीसरे आदमी का हस्तक्षेप करना
बन्दर क्या जाने अदरक का स्वाद
अर्थ – वह व्यक्ति जो किसी विशेष वस्तु या व्यक्ति की कद्र न जानता हो
यह मुँह और मसूर की दाल
अर्थ – अपनी योग्यता से अधिक कुछ पाने की इच्छा रखना।