Sukti on paropkar in hindi
Answers
Answered by
5
परोपकार पर कुछ सूक्तियाँ
- नेकी कर दरिया में डाल।
- समाज के हित में ही अपना हित है।
- परोपकार से किसी भी व्यक्ति का दिल जीत जा सकता है।
- परोपकार के लिये उठाया गया हर कदम स्वर्ग की ओर एक कदम है।
- नदियों स्वयं अपना पानी नहीं पीती हैं, वृक्ष अपने फल स्वयं नहीं खाते हैं, बादल अपने लिए बरसा नहीं करते हैं, संतों का धन भी परोपकार के लिए ही होता है।
- ज्यों-ज्यों परोपकार के लिए रुपयों की थैली खाली होती जाती है, त्यों-त्यों हमारा हृदय भरता जाता है।
- दूसरों का परोपकार करने से पुण्य मिलता है और दूसरे को पीड़ा देने से पाप मिलता है।
- मनुष्य के जीवन की सफलता इसी में है कि वह अपने ऊपर किए गए किसी के उपकार को कभी ना भूले जिसने भी उपकार किया है उससे बढ़कर उस उपकार का बदला चुकाए।
- जिस हरे-भरे पेड़ की छाया का आश्रय लेकर रहा जाता उसके उपकार को हमेशा ध्यान में रखकर उसके एक पत्ते से भी विश्वासघात नही करना चाहिये।
- इस जीवलोक में स्वयं के लिए कौन नहीं जीता ? परंतु, जो परोपकार के लिए जीता है, वही सच्चा जीना है।
- परोपकार कोई वस्तु नहीं है जिसे कोई यूँ ही हासिल कर सके । इसे हासिल करने के लिए अपने मन को वश में करना होगा। क्यों कि परोपकार हमेशा दिल के अंदर होता है।
Answered by
0
Answer:
kar j utt uff uff off ii think thik
Similar questions