Sulekh likhiye Milavat ke Khilaf
Answers
Answer:
आज जहाँ भी देखों मिलावट का आलम नजर आता हैं. खाने पीने की चीजों से लेकर प्रत्येक आवश्यक खाद्य सामग्री में आज मिलावट बढती जा रही हैं. स्वास्थ्य के लिहाज से मिलावट बेहद खतरनाक समस्या के रूप में उभर रही हैं.
कई बीमारियों का जन्म हो रहा हैं. आज हर व्यापारी, उत्पादक अपने मुनाफे के वैध अवैध तरीके खोजने में लगा हैं इसके लिए वे जीवन की जरूरत की चीजों में मिलावट करके उपभोक्ताओं को धोखा देने से नहीं चूकते हैं.
पूरी दुनिया आज मिलावट की समस्या से जूझ रही हैं. हम सुबह से शाम तक जितने भी उत्पाद उपयोग में लेते हैं उन सभी में व्यापक स्तर पर मिलावट की जाती हैं. पीने का पानी हो या दूध, नमक हो या जहर सभी में बड़े स्तर पर मिलावट का गोरख़धंधा किया जा रहा हैं.
घी, दूध, दही जैसे स्वास्थ्यवर्धक पदार्थ ही आज जानलेवा साबित हो रहे हैं. जो वस्तुएं हमारे शरीर के लिए ऊर्जा के स्रोत थे वे ही आज घातक बीमारियों को जन्म दे रहे हैं. पैसे देकर बीमारी खरीदने के बाद ईलाज के लिए हम जिस दवाई को खरीदने जाते हैं उसमें भी मिलावट के धंधे किये जा रहे हैं.
please mark me as a brainlist