Sulochan samas ka vigrah aur samas ka name
Answers
heya mate
☺✔☺✔☺✔☺✔
here's your pretty answer
सुलोचना
(Sulochana)बहुव्रीहि समास
(Bahuvrihi Samas)मतलब : सुन्दर है लोचन है जिसके अर्थात मेघनाथ की पत्नी
सुलोचन का समास विग्रह
सुंदर हैं जो लोचन - कर्मधारय समास
सुलोचना का समास विग्रह
सुंदर हैं जिसके लोचन अर्थात मेघनाथ की पत्नी सुलोचना - बहुब्रीहि समास
कर्मधारय समास
जिस समास में विशेषण-विशेष्य तथा उपमेंय-उपमान होता है उसे कर्मधारय समास कहते हैं |
उपमेंय- जिसकी तुलना की जाती है |
उपमान- जिस से तुलना की जा रही है |
उदाहरण- महापुरुष = महान है जो पुरुष
नीलकमल = नील है जो कमल
चंद्रमुख = चंद्र के समान है जो मुख
बहुब्रीहि समास
जिस समास में दोनों पद गौण होते हैं तथा तीसरा अर्थ ग्रहण किया जाता है वहां बहुब्रीहि समास होता है |
उदाहरण- दशानन = दश हैं आनन जिसके अर्थात रावण
लंबोदर = लंब है उदर जिसका अर्थात गणेश
Related Question:
Lokpriy ka samas vigrah
https://brainly.in/question/2023519
कौन-सा शब्द भाववाचक सज्ञां नहीं है
1-लंबाई 2-चतुराई 3-भलाई 4-मिठाई
https://brainly.in/question/9583591