Hindi, asked by ansh6150, 1 year ago

Sumati lekhak ke sath Kyun ja raha tha​

Answers

Answered by bhatiamona
4

सुमति लेखक के साथ क्यों जा रहा था?

सुमति लेखक के साथ इसलिए जा रहा था क्योंकि सुमति एक बौद्ध भिक्षु था और सुमति की तिब्बत गांवों में अच्छी खासी पहचान थी। सुमति मिलनसार और हंसमुख प्रवृत्ति के व्यक्ति थे। उनकी जान पहचान का दायरा फैला हुआ था।

तिब्बत के हर गांव के लोग उनसे परिचित थे, इसलिए लेखक राहुल सांकृत्यायन  ने सुमति को अपनी तिब्बत की पहली यात्रा में साथ ले लिया था कि उन्हें गांव में किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। सुमति के कारण ही उन्हें एक अच्छे घर में ठहरने को मिल गया था।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/10690085

ल्हासा की और पाठ के आधार पर सुमति का चरित चित्रण करे

Similar questions