Summary for topi shukla
Answers
____________________________
Hi,
टोपी शुक्ला दो अलग-अलग धर्मों से जुड़े बच्चों और एक बच्चे व एक बुढ़ी दादी के बीच स्नेह की कहानी है। इस कहानी के माध्यम से लेखक मित्रता से बने रिश्ते व प्रेम से बने रिश्ते की सार्थकता को प्रस्तुत करता है। वह समाज के आगे उदाहरण पेश करता है की मित्रता कभी धर्म व जाति की गुलाम नहीं होती अपितु वह प्रेम, आपसी स्नेह व समझ का प्रतीक होती है। बालमन किसी स्वार्थ या हिसाब से चलायमान नहीं होता। वृद्धमन की भी ऐसी ही स्थिति होती है। टोपी इस कहानी का मुख्य पात्र है। उसके पिता जाने-माने डाक्टर हैं। उसका परिवार भरा-पूरा है। उसके घर में किसी भी चीज की कमी नहीं है परन्तु एक अज्ञात प्रेम उसे इफ्फन के घर की ओर खींच ले जाता है। इफ़्फन के घर में उसकी दादी द्वारा मिले प्रेम ने उसके अंदर प्रेम की वह कमी पूरी कर दी जो उसके घर से उसे कभी नहीं मिली। टोपी की स्वयं की भी दादी है परंतु वह उनमें सदैव इफ़्फन की दादी को ही खोजता रहता है। इफ़्फन की दादी के मृत्यु उसे स्वयं के किसी अपने के मृत्यु से उपजे दुख के समान लगती है। इफ़्फन से उसकी मित्रता धर्म को भी बीच में आने नहीं देती है। इफ़्फन के चले जाने के बाद उसका बालमन उसी स्नेह को तलाशता रहता है। जो उसे फिर नहीं मिलता।
आशा करती हूँ कि आपको प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा।
ढ़ेरों शुभकामनाएँ?
टोपी शुक्ला
Explanation:
टोपी शुक्ला दो अलग-अलग धर्म के बच्चों और 1 बच्चे व एक बूढ़ी दादी के बीच स्नेह प्रेम की कहानी है। टोपी और इफ्फन दो बहुत गहरे दोस्त थे। टोपी हिंदू धर्म का तो इफ्फन की दादी मुसलमान थी। लेकिन जब भी टोपी इफ्फन के घर जाता है वह सदैव दादी के पास ही जाकर बैठता उनकी मीठी पूर्वी बोली टोपी को बहुत अच्छी लगती थी । दादी हमेशा टोपी से पहले अंबा का हाल पूछा करती थी और फिर रोज टोपी को कुछ ना कुछ खाने को देती परंतु टोपी कभी कुछ ना खाता।
दादी और टोपी के बीच भी काफी अटूट रिश्ता बन गया था । इफ्फन की दादी जितना प्यार इफ्फन से करती थी उतना ही टोपी से भी करती थी। जब फंकी दादी की मृत्यु हुई तो टोपी को ऐसा लगा मानो उसके सर से दादी की छत्रछाया अब खत्म हो गई इसलिए टोपी को इफ्फन की दादी की मृत्यु के बाद उसका घर खाली सा महसूस होने लगा।
ऐसे और प्रश्न उत्तर देखने के लिए दिए गए लिंक को खोलें:
कवि ने चिड़िया को छोटी, संतोषी, मुँह बोली और गरबीली चिड़िया क्यों कहा है?
brainly.in/question/3657617
"अम्मी" शब्द पर टोपी के घरवालों की क्या प्रतिक्रिया हुई?
brainly.in/question/327901