Hindi, asked by ashokbharti201, 11 days ago

summary of acche padosi ke gun​

Answers

Answered by bhatiamona
16

अच्छे पड़ोसी के गुण पाठ का सारांश :

अच्छे पड़ोसी पाठ गोपाल चतुर्वेदी द्वारा लिखा गया है |

लेखक ने पाठ में एक पड़ोसी के गुण और अवगुण के बारे में बताया है | पाठ में दोनों पड़ोसियों का संबंध चीनी चाय से शुरू होती है , पर शाल और साड़ी के नाम पर दोनों की लड़ाई हो जाती है | वह दोनों आपस में लड़ाई कर लेती है | एक पड़ोसन से उसकी शाल खराब हो जाती है , इस बात पर दोनों के संबंध खराब हो जाते है | वह एक दूसरे पर जान-बुझ के अपराध करने का इलज़ाम लगाती है | इस तरह आपस में दोनों लड़ाई करती है और बाद में बात-चित बंद कर देती है |

Answered by ShagunJaswal
9

Answer:

पाठ अच्छे पड़ोसी के गुण यह एक निबंध है यह गोपाल चतुर्वेदी जी ने लिखा है।

इस पाठ के द्वारा हमें यह बताना चाहते हैं कि पड़ोसी कैसे कैसे होते हैं कोई अच्छे होते हैं कोई जलन करने वाले होते हैं बहुत प्रकार के पड़ोसी मिलते हैं ।

सो इस पाठ में दो पड़ोसी होते हैं उनकी पत्नियां भी होती हैं अब सबको अपनी अपनी प्रॉब्लम होती है या नहीं दिक्कत होती है और साथ ही साथ अगर पड़ोसी ने बुरे मिल जाए तो और प्रॉब्लम बढ़ जाती है और दिक्कत आना शुरू हो जाती है पहले इतना टेंशन और ऊपर से टेंशन।।।।

तो यहां पर दो पड़ोसी है तो एक पड़ोसी कह रहे हैं कि जो दूसरे वाले पड़ोसियों मेरी पत्नी का हमेशा हालचाल पूछते रहते हैं कि आज भाभी जी का क्या हाल है इसमें लेखक बोल रहे हैं कि जैसे हमारे पड़ोसी से बात करने की शुरुआत कहां से शुरू होती है चाय पत्ती चीनी प्याज टमाटर सब चीजों से हमारी बातचीत होती है अगर हम उनसे टमाटर सांस लें और उन्हें बदले में जब उन्हें वापस करना हो तो हम उन्हें खराब टमाटर दे तो तो बात सही नहीं है ना तो हमें पता है महिलाएं पड़ोसी धर्म को निभाते निभाते हैं होता क्या है साड़ी शॉल पर कितने वह करते हैं कि मैंने शादी में जाना है होता क्या है एक पड़ोसन अपनी बच्ची को दूसरी पड़ोसन के घर भेजती है और बोलती है कि जाकर उस आंटी को बोलिए कि मुझे अपनी तू उसकी वह शॉल दे देना वह दे देती है पड़ोसन और उसके बाद जब लौट आने की बारी आती है तो बेटी वह शादी में जाती है तब वह कहती है आंटी आंटी मम्मी ने आप की साड़ियां प्रेस करवा कर भेजी हैं उन्होंने अपना तूष शॉल वापस मंगवाया है अब उसका तुष का शॉल जो है वह कैसा हो गया था उस पर तो खराब हो गया था उस पर दाग लग गए थे अब लगेगा झगड़े का तड़का तो वह तुष का शॉल भेजा गया था ड्राई क्लीन करवाने जैसे ही लगता है पता पड़ोसन के पति को भटकते हैं दोनों तरफ से पड़ोसी।

Similar questions