Hindi, asked by aparnaalan, 11 months ago

Summary of bade baye sahab till page 58

Answers

Answered by Hulkkav
2

Explanation:

बड़े भाई साहब उम्र में छोटे भाई से पांच साल बड़े थे। उन्हें ऐसा लगता था कि उन्हें ही ज़िन्दगी का ज़्यादा अच्छा तजुरबा हैं। वे हरदम छोटे भाई को ताने मारते थे कि ज़िन्दगी का तजुर्बा किताबी ज्ञान से नहीं मिलता पर ज़िन्दगी के अनुभव से मिलता है। दो बार जब छोटा भाई कक्षा में अव्वल आया तब बड़े भाई उसे कहा कि इससे कुछ नहीं होगा। फिर छोटा भाई नहीं मानता और बस खेलता जी रहता। अंत में छोटे भाई को उसकी गलती समझ में आई और वह बड़े भाई की बात मानने लगा। बड़े भाई भी अंत में थोड़े नरम हो गए।

Similar questions