Hindi, asked by deepikavarma0520, 1 year ago

summary of bade bhai sahab by premchand

Answers

Answered by yuktha360
9

Explanation:

प्रस्तुत पाठ में एक बड़े भाई साहब हैं जो हैं तो छोटे ही परन्तु उनसे छोटा भी एक भाई है। वे उससे कुछ ही साल बड़े हैं परन्तु उनसे बड़ी - बड़ी आशाएं की जाती हैं। बड़े होने के कारण वे खुद भी यही चाहते हैं कि वे जो भी करें छोटे भाई के लिए प्रेरणा दायक हो। भाई साहब उससे पाँच साल बड़े हैं, परन्तु तीन ही कक्षा आगे पढ़ते हैं। वे अपनी शिक्षा की नींव मज़बूती से डालना चाहते थे ताकि वे आगे चल कर अच्छा मुकाम हासिल कर सकें। वे हर कक्षा में एक साल की जगह दो साल लगाते थे और कभी- कभी तो तीन साल भी लगा देते थे।वे हर वक्त किताब खोल कर बैठे रहते थे ।

इतिफाक से उस समय एक कटी हुई पतंग लेखक के ऊपर से गुज़री। उसकी डोर कटी हुई थी और लटक रही थी। लड़कों का एक झुण्ड उसके पीछे-पीछे दौड़ रहा था। भाई साहब लम्बे तो थे ही, उन्होंने उछाल कर डोर पकड़ ली और बिना सोचे समझे हॉस्टल की और दौड़े और लेखक भी उनके पीछे -पीछे दौड़ रहा था।

hope it was helpful

Answered by rajjbpathan
5

Answer:

बड़े भाई साहब कहानी शीर्षक की सार्थकता

कहानी के मुख्य पात्र बड़े भाई साहब है जो अपने छोटे भाई से केवल पांच साल बड़े हैं। वे अपने छोटे भाई के प्रति जिम्मेदारी समझते हैं और उसका सही मार्गदर्शन करना चाहते हैं। इसीलिए वे अपनी बाल मन की इच्छाओं को भी देते हैं और हर समय पढ़ते रहते हैं ताकि छोटा भाई उनका अनुशरण कर सके।

Similar questions