Hindi, asked by devbeniwal21, 10 months ago

Summary of bal ram Katha chapter -8 seeta ki khoj class -6

Answers

Answered by deepaliguptab1
17

सीता की खोज

  • सीता के हरण के बाद कुटिया के आस पास सन्नाटा छा गया था । हर दिन हवा में झूलने वाले पत्ते शांत थे । लताएँ गुमसुम पड़ी हुई थीं । चिड़ियों की चहक लुप्त थी । कुटिया के निकट घूमने वाले पशु-पक्षी चुप खड़े थे ।
  • राम ने सीता को कुटिया में, कुटिया के आस-पास, पेड़ों-झाड़ियों के पीछे और उन सभी स्थानों पर ढूँढा जहाँ सीता हो सकती थीं ।
  • सीता को कुटिया में न पाकर राम शोक से व्याकुल हो कर रोने लगे । सीता से बिछुड़ना उनके लिए असहनीय आघात था । वे सुध बुध भुला बैठे ।
  • विरह में राम ने सीता का पता गोदावरी नदी, पंचवटी के एक-एक वृक्ष, हाथी, शेर, फूलों, पथरों और चट्टानों से पूछा ।
  • राम की मानसिक स्थिति विक्षिप्त जैसी थी । एक बार उन्हें लगा कि सीता वहीं कुटिया के पास है और उन्हें रिझाने के लिए पेड़ के पीछे छिप  गई है ।
  • राम ने लक्ष्मण से कहा की मै सीता के बिना नहीं रह सकता | तुम अयोध्या लौट जाओ, मै  वहां नहीं जाऊँगा , प्राण दे दूंगा मैं  प्राण त्याग दूंगा

Know more

Q.1.- Bal Ram Katha Sita Ki Khoj lesson 8 10question answer​

Click here-  https://brainly.in/question/13654402

Q.2.- Who is the Mother of sita ji?

Click here- https://brainly.in/question/1331986

Similar questions