Summary of bhor or berka
Answers
प्रथम पद में भोर के समय यशोदा माँ के द्वारा श्री कृष्ण को जगाने का प्रयास किया जा रहा है। वह उन्हें विभिन्न प्रकार से जगाते हुए कहती है की मेरे प्यारे ललना! सभी के घरों के दरवाजे खुल गए हैं, गोपियों के कगंन की आवाज के झनकारे सुबह होने का संकेत देते हैं, देवता और मनुष्य सभी तुम्हारे द्वार पर आकर खड़े हो गए हैं। तुमहारे सभी गवाले मित्र तुम्हारा नाम लेकर तुम्हें बुला रहे हैं। इसीलिए तुम्हें उठ जाना चाहिए।
द्वितीय पद में मीरा कहती है की सावन का महीना आ गया है। इस ऋतु में आकाश में काले बादल छा जाएँगे
व वर्षा होने लगेगी। इस ऋतु में मेरा मन प्रसन्नता से भर गया हैं क्योंकि मुझे अपने कृष्ण के आने का समाचार प्राप्त हुआ है। चारों दिशाओं में बादल उमड़-घुमड़ कर छाने लगे हैं, बिजली चमकने लगी है और वर्षा आरंभ हो गई है। मंद व शीतल हवा बहने लगी हैं। मीरा कहती वर्षा में मेरा मन आंनदित हो रहा है।
I hope it helps you