summary of chapter 5 Bal Ram Katha
Answers
Answer:
*****अयोध्या एक संपन्न नगरी थी । वहाँ के राजा दशरथ थे जिनके शासन में प्रजा बहुत सुखी थी
= = = = > > > > राजा दशरथ की तीन रानियाँ थीं कौशल्या , सुमित्रा तथा कैकेयी । तीनों रानियाँ नि : संतान थीं । राजा ने अपनी यह व्यथा मुनि वशिष्ठ को सुनाई । मुनि ने राजा को पुत्रेष्टि यज्ञ करवाने की सलाह दी । इस प्रकार इस यज्ञ । से तीनों रानियों ने पुत्रों को जन्म दिया । कौशल्या ने राम को , सुमित्रा ने लक्ष्मण तथा शत्रुघ्न को जन्म दिया ।
= = = = > > > > कैकेयी के पुत्र का नांम भरत था । चारों राजकुमार गुणवान , बुद्धिमान तथा कुशल थे । अपने गुरुजनों से उन्होंने शीघ्र ही सारी विद्याएँ सीख लीं । राम सबसे बड़े थे । अपने गुणों के कारण वे राजा दशरथ को सबसे अधिक प्रिय थे । राजकुमार अब बड़े होने लगे । एक दिन दरबार में मुनि विश्वामित्र का आगमन हुआ । दशरथ ने मुनि को वचन दिया कि जो वे माँगेगे उन्हें अवश्य मिलेगा ।
❤️✌️❤️
उपासना शर्मा ।
Upasana Sharma...