Hindi, asked by lipilobely, 1 year ago

Summary of geet or ageet

Answers

Answered by shyamsneha
94
रामधारी सिंह दिनकर के इस कविता में हमें गीत अगीत के महत्त्व के बारे में पता चलता है।प्रस्तुत काव्य के द्वारा जीवन में प्रेम और कोमलता के महत्त्व को प्रतिपादित किया गया है।गीत और अगीत इसमें कौन सुंदर है?इस सवाल का जवाब कवि ने पंकती के रूप में प्रस्तुत की है। जैसे पहले पद में बहती नदी अपने मन की व्यता को दूर करने के लिए उसके किनारों से संवाद करती है।तट पर गुलाब सोचती है की अगर उसके पास भी स्वर होता तो वह अपना सोच प्रकट कर पाता।इस पद में नदी की स्वर गीत है ओर गुलाब का सोच अगीत है। दूसरे पद में एक शुक शुकिया को छाया देते हुए डाल पर बैंठके ख़ुशी से गा रहा है। शुकिया गाना तो चाहती है पर वह अंडे को सेतते हुए एसा नहीं कर सकती है।इस पद में शुक का सुख गीत के रूप में प्रकट किया हुआ है और शुकिया की सोच अगीत है।

shyamsneha: It is the same way In the third para and at last conclude that the author says that both Geet and ageeth are important and both are equal.
shyamsneha: pls choose my ans as best I put a lot of hardwork into this
Answered by sagar88887
14

Answer:

Stanza 1 :कविता के इस भाग में नदी के बहने से जो दृश्य उत्पन्न होता है उसका मनोहारी वर्णन है। नदी विरह के गीत गाते हुए बड़ी तेजी से बह रही है। ऐसे में लगता है कि वह किनारों से कुछ कह रही है। पास में ही किनारे पर एक गुलाब चुपचाप यह सब देख रहा है और सोच रहा है कि यदि भगवान ने उसे भी बोलने की शक्ति दी होती तो वह भी पूरी दुनिया को अपने सपनों के गीत सुनाता।

stanza 2 :किसी डाल पर तोता बैठा हुआ है और उसी डाल की छाया में जो घोंसला है उसमें उसकी मादा अंडे से रही है। जब सूर्य की किरणें पत्तों से छनकर आती हैं और तोते के पंखों का स्पर्श करती हैं तो तोता गाने लगता है। उसका गाना सुनकर उसकी मादा भी गाना चाहती है लेकिन उसका गीत केवल प्यार में सराबोर होकर रह जाता है और उसके मुँह से कुछ नहीं निकलता है। उधर तोते का गीत पूरे वन में गूँज रहा है और इधर उसकी मादा फूले नहीं समा रही है।

stanza 3: वन में दो प्रेमी रहते हैं। जब प्रेमी शाम के समय आल्हा गाता है तो उसकी प्रेमिका उस गाने को सुनने के लिए खिंची चली आती है। वह छुप छुप कर गाना सुनती है और सोचती है कि वह उस गीत का हिस्सा क्यों नहीं बन जाती है। जब प्रेमी गाता है तो प्रेमिका का मन फूले नहीं समाता है।

Similar questions