Hindi, asked by PRANAVVAID, 1 year ago

summary of hamid khan

Answers

Answered by divyanshudivy4
3

 summary


इस कहानी से हमें ये संकेत मिलता है की हिन्दू मुस्लिम कोई भी दंगे नहीं चाहता ।वह सब अमन और शांति से रहना चाहते है ।दोनों के दिलों में एकता की भावना विद्यमान है ।


लेखक हामिद खान के जरिये अपने बात रखते है ।यह दो अलग अलग लोगो को अलग अलग धर्मो के बीच आत्मीयता से बांधते है ।यह कहानी अंतर दिल को छू लेने वाले है ।यह कहानी हमें प्रेरणा देते है की हमें लड़ाई न कर प्रेम से रहना चाहिए


Read more on Brainly.in - https://brainly.in/question/6243748#readmore

Answered by aryaahan93
3

गर्मियों में लेखक तक्षशिला के खंडहर देखने गया था। गर्मी के कारण लेखक का भूख प्यास से बुरा हाल था। खाने की तलाश में वह रेलवे स्टेशन से आगे बसे गाँव की ओर चला गया। वहाँ तंग और गंदी गलियों से भरा बाज़ार था, वहाँ पर खाने पीने का कोई होटल या दुकान नहीं दिखाई दे रही थी और लेखक भूख प्यास से परेशान था। तभी एक दुकान पर रोटियाँ सेंकी जा रही थीं जिसकी खुशबू से लेखक की भूख और बढ़ गई। वह दुकान में चला गया और खाने के लिए माँगा। वहीं हामिद खाँ से परिचय हुआ।

Similar questions