summary of Hindi poem आज तिरंगा फहराता है written by सजीवन मयंक
Answers
Answered by
6
kya isme puri poem btani h kya...
Answered by
22
Answer:
आज तिरंगा फहराता है यह कविता सजीवन मयंक द्वारा लिखी गई है|
इस कविता में कवि ने देश के तिरंगा और सैनिकों की बलिदानों का वर्णन किया है |
आज जो यह तिरंगा फहराता है अपनी पूरी शान से यह आज़ादी हमें वीर शहीदों के बलिदान से मिली है | आज़ादी के लिए हमारे सैनिकों ने काफी लड़ाई लम्बी लड़ी है तब जा के आज हम आज आज़ादी से जी रहे है | लाखों लोगों ने अपने प्राणों की कीमत बड़ी चुकाई है , अंग्रेजो ने छल की निति से राज किया पर हम नें भी हमने अपना गौरव पाया, अपने स्वाभिमान से। यह बात सत्य है हमें मिली आज़ादी वीर शहीदों के बलिदान से। शहीदों को हमारा शत-शत प्रणाम |
Similar questions