Hindi, asked by AdityaR7, 1 year ago

Summary of hindi poem yugavatar gandhi.​

Answers

Answered by bhatiamona
91

Answer:

युगावतार गांधी यह कविता  सोहनलाल द्विवेदी द्वारा लिखी गई है |

इस कविता में कवि ने गाँधी जी की निडर और किसी से नहीं डरने वाले पुरुष के बारे में बताया है |

गाँधी जी को आज भी याद किया जाता है | गाँधी जी को युग का अवतार कहा जाता है | गाँधी जी कभी पीछे नहीं हटे आगे बढ़ते रहे और सब को यही प्रेरणा दी | आज़ादी पाने के लिए बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन गाँधी जी पीछे कभी नहीं देखा निडर हो कर चलते ही रहे | गाँधी जी से शान्तिः को अपना कर अंग्रेजों को भाग निकला | गाँधी जी देश के राष्ट्र पिता है हमेशा रहेंगे|  

Similar questions