Hindi, asked by 7560977653, 1 year ago

summary of Hindi story maa

Answers

Answered by meenskshi
4
हमारे हर मर्ज की दवा होती है माँ….
कभी डाँटती है हमें, तो कभी गले लगा लेती है माँ…..
हमारी आँखोँ के आंसू, अपनी आँखोँ मेँ समा लेती है माँ…..
अपने होठोँ की हँसी, हम पर लुटा देती है माँ……
हमारी खुशियोँ मेँ शामिल होकर, अपने गम भुला देती है माँ….
जब भी कभी ठोकर लगे, तो हमें तुरंत याद आती है माँ…..
दुनिया की तपिश में, हमें आँचल की शीतल छाया देती है माँ…..
खुद चाहे कितनी थकी हो, हमें देखकर अपनी थकान भूल जाती है माँ….
प्यार भरे हाथोँ से, हमेशा हमारी थकान मिटाती है माँ…..
बात जब भी हो लजीज खाने की, तो हमें याद आती है माँ……
रिश्तों को खूबसूरती से निभाना सिखाती है माँ…….
लब्जोँ मेँ जिसे बयाँ नहीँ किया जा सके ऐसी होती है माँ…….
भगवान भी जिसकी ममता के आगे झुक जाते हैँ
Answered by Anonymous
1

मां वह होती है जो हमें इस दुनिया में लाती है लाखो हजारों दर्द सके वह हमें जन्म देती है और हमारा देखभाल करती है बचपन से लेकर बड़े तक समय से खाना समय से सोना समय से पढ़ना सब का ख्याल रखती है वह और हजारों लाखों दर्द से ही लेकिन हम में एकता तब तक नहीं झुकने देंगे घूमने जरा सा भी कुछ होता है तो वह हफ्ते पहले आती है दौड़ते हुए रोते हुए.I इसलिए हमें कभी अपनी मां को दुख में अकेले नहीं छोड़ना चाहिए हम तो दुख में उनके साथ रहना चाहिए और सुख में भी साथ देना चाहिए सभी को अपनी मां से प्यार करना चाहिए सिर्फ एक को नहीं और मैं भी करती हूं धन्यवाद मैं आशा करती हूं कि सभी अपनी मां से प्रेम करेंगे.

Hope it help you

#Respect girls..

#Riyazians...........

#Riifams...........

Similar questions