Summary of jago he jago
Answers
Answered by
0
Answer:
जागो बेटा गौरव जागो
जागो शुभम सौरव जागो
चीनू-मीनू जागो-जागो
आँखें खोलकर आलस त्यागो !
लगी महकने कलियाँ प्यारी
लगी चहकने चिड़ियाँ सारी
मिट गया चहूँ ओर अन्धेरा
सूरज लेकर आया सवेरा !
हवा कितनी मस्तानी है
ताज़ी ओर सुहानी है
अब न और आराम करो
उठकर थोड़ा व्यायाम करो
शरीर की तुम करो सफाई
डटकर करो खूब पढ़ाई
प्रोजेक्ट वर्क तुम कर लो चेक
स्टडी मेटीरियल कर लो पैक !
वर्दी में अब जाओ विद्यालय
अनुशासन है जीवन का शिक्षालय
लगन-मेहनत से जो पढ़ते हैं
सफलता का इतिहास वो रचते हैं !
-सुरेन्द्र कुमार " सूरज "
क लेखा अधिकारी
बीएसएनएल अम्बाला
- हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।
आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।
Similar questions