Hindi, asked by mandeepkaur6164, 10 months ago

Summary of jeevan ka jharna in hindi

Answers

Answered by bharattiwariepatrika
4

जीवन का झरना कविता का सारांश

कवि आरसी प्रसाद सिंह 'जीवन का झरना' कविता में मनुष्य को झरने से प्रेरणा लेने को कह रहे हैं। जिस तरह झरना अपने जीवन में कहीं नहीं रुकता और आगे बढ़ता जाता है। रास्ते में जितनी भी रूकावटे आयें, वो उन्हें दूर करते जाता है।

उसी तरह मनुष्य को भी जीवन में चलते रहना चाहिए। अपने जीवन में ऊँचे से ऊँचा लक्ष्य बनाकर, उस लक्ष्य की ओर लगातार बढ़ते रहना चाहिए।

यदि लक्ष्य पूरा होने में कोई बाधा आये, तो पूरी शक्ति से संघर्ष कर उस बाधा को दूर करना चाहिए। किसी भी परिस्थिति में न रुकने वाला व अपनी मंजिल को पानेवाला व्यक्ति ही वास्तविक अर्थों में जीवित है।

Similar questions