Summary of jhansi ki rani class 6
Answers
Answered by
1
लक्ष्मीबाई एक स्त्री होते हुए भी पुरुषों के समान वीरता, साहस के गुणों से युक्त थी।लक्ष्मी बाई मर्दों के समान युद्ध कला में निपुण थे। वे पुरुषों के भेष में उन्हीं के समान युद्ध में भाग लेती थी ।वे आदमियों के समान ही अस्त्र शस्त्र चलाने में कुशल थी। लक्ष्मीबाई साहस और वीरता में भी मर्दों से कम नहीं थी। वह बचपन से ही वीर एवं निडर थी। वह युद्ध क्षेत्र में किसी भी पुरुष को हराने में सक्षम थी। लक्ष्मीबाई का पूरा व्यवहार पुरुषों के समान ही था। झांसी के शासन की बागडोर के राजा के मृत्यु के बाद उन्हीं के हाथ में थी और मर्दों के समान विशेषताओं के कारण हैं सुभद्रा कुमारी चौहान लक्ष्मीबाई को मर्दानी कहां है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Similar questions