Hindi, asked by mad235796, 1 year ago

Summary of Kashmiri Seb written by Munshi Premchand in hindi.​

Answers

Answered by bhatiamona
6

Answer:

कश्मीरी सेब  मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखी गई   लघुकथा।

कश्मीरी सेब  कहानी में  व्यवसायियों की निकृष्ट मानसिकता के बारे  में बताया गया है  कैसे व्यापारी धोखे  से  समान बेच देते है और सामान बाद में खराब निकलता है | हमें किसी पर भी आँख बंद करके विश्वास नहीं करना चाहिए खुद समान छांट कर लेना चाहिए |

इस कहानी में लेखक ने व्यापारी से चार सेब लिए और बोला अच्छे-अच्छे डालना, व्यापारी ने कहा यह कश्मीरी सेब है, बहुत अच्छे है | लेखक ने विश्वास करके जो उसने दिए वह ले लिए घर जा जब खाने की बारी आई तो वह चारों खराब निकले | लेखक बहुत दुःख हुआ उसने मुझे धोखा दिया और सारे सेब सड़े हुए डाले | हमें इस प्रकार की  गलती कभी नहीं करनी चाहिए जैसे गलती लेखक से हुई |  

Similar questions