summary of lata mangeshkar chapter and of class 11 in simple language. pls fast .
Answers
Answered by
31
प्रस्तुत पाठ मेँ लेखक कुमार गंधर्व ने लता मंगेशकर के गायन की अद्भुतता पर प्रकाश डाला है ।उनके अनुसार चित्रपट संगीत मेँ लता जैसी कोई नहीं है ।लता मंगेशकर का संगीत सामान्य मनुष्य मेँ संगीत विषय अभिरुचि पैदा करता है ।
लोग लता को बेहद पसंद करते है इसका कारण है लता के गानों मेँ गानपन का होना ।गानपन का अर्थ है गाने की मिठास ।लेखक के मुताबिक उनके स्वर मेँ निर्मलता उनके गानों की विशेष ता है ।
संगीत के मंच मेँ लता का स्थान अवल दर्जे के खानदानी गायक के सामान है ।लेखक के अनुसार शाश्त्री गायको ने संगीत के क्षेत्र मेँ अपने हूकूमशाही स्थापित कर रखी है ।
Similar questions