Hindi, asked by anukritishukla44, 1 year ago

summary of मेघ आऐ class 9th hindi please urgent​

Answers

Answered by durgeshlegha
5

मेघ आए कविता का सार :

सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की कविता में कवि ने ग्रामीण संस्कृति एवं गांव के प्राकृतक सुंदरता का बड़ा ही मार्मिक वर्णन किया है। कवि ने यहाँ मेघो के आने की तुलना सज धज कर आए अतिथि से की है। जिस तरह भीषण गर्मी के बाद जब वर्षा के मेघ आते हैं तो जो उत्साह और उल्लाश देखने को मिलता है कवि ने उसकी तुलना दामाद के आने पर गाँव के लोगो को जो खुसी होती है, उसके साथ की है। तो इस तरह कवि ने आकाश में बादल और गाँव में मेहमान (दामाद) के आने का बड़ा रोचक वर्णन किया है।

जब मेघ आते हैं को हवा चलने के कारण धूल उड़ने लगती है नदी के जल में उथल पुथल होने लगता है। बिजली गिरती है। सारे वृक्ष झुक जाते है। इन सब घटनाओं की तुलना कवि ने दामाद के आने पर घर तथा गांव में होने वाली तैयारियों के साथ की है। जैसे जीजा की सालियाँ उनके पीछे पीछे चलती है और औरते उन्हें दरवाजे के पीछे से देखती हैं और बड़े बुजुर्ग उनका आदर सत्कार करते हैं।

hope this helps you


anukritishukla44: nice budddy
Answered by bhavik3383
3

this is answer you can see

Attachments:

anukritishukla44: copy
bhavik3383: sorry but i tried to help you fast.
anukritishukla44: ok hubby
anukritishukla44: please fast
Similar questions