Hindi, asked by tenzero5890, 1 year ago

Summary of manushyata s better one

Answers

Answered by sindhug1612
5

मनुष्यता कविता मैथलीशरण गुप्त द्वारा रचित हैं। इस कविता के माध्यम से कवि मनुष्यो में करुणा, उदारता , परोपकार का भाव, सहानुभूति, आदि गुणों को भरना चाहता हैं।वह मनुष्यों को भेद भाव, भिन्नता , जातिवाद, वर्गवाद जैसे संकीर्णताओं से मुक्त करना चाहता हैं। वह चाहता हैं कि मनुष्य दूसरो के प्रति परोपकारी रहे। कवि चाहता हैं कि मनुष्यों को धधीची , रंतिदेव, कर्ण, उशीनर जैसे महान आदमियों से प्रेरणा ले। मनुष्य अधीरता को त्याग कर ओर गर्वरहित जीवन व्यतीत करे।मनुष्यो को एक साथ चलना चाहिए। एक दूसरे के सहयोग करके देवत्व को प्राप्त करे। मनुष्य को किसी भी सूरत में अलगाव को हवा नही देना चाहिये।

please mark it as brainliest

Similar questions