Hindi, asked by mohdakib877, 1 year ago

Summary of muktidhan by premchand in hindi

Answers

Answered by AbsorbingMan
26

मुक्तिधन के रचयिता प्रेमचंदजी है ।मुक्तिधन कहानी ‘गौ’ से जुड़ी हुई है। लाला दाऊदयाल ने एक जरूरतमंद मुसलमान से एक गाय खरीदी, लेकिन विधि का विधान ऐसा निकला कि उस मुसलमान सज्जन को बार-बार रुपयों की ज़रूरत पड़ी तो, उसने सूद पर लाला दाऊदयाल से ही हर बार पैसे लिए, लेकिन कभी न चुका पाया, लेकिन अंत में दाऊदयाल ने उस मुस्लिम सज्जन का क़र्ज़ यह कहकर माफ कर दिया कि ‘मैं ही तुम्हारा क़र्ज़दार हूं, क्योंकि तुम्हारी गाय मेरे पास है और गाय ने क़र्ज़ के धन से अधिक दूध दिया है और बछड़े नफ़े में अलग।’ यह कथा मजबूरी का फायदा न उठाने की प्रेरणा देती है।

Similar questions