summary of oum dhavaj in hindi
Answers
Your answer mate
वीरों की उठती उमंग बन
सागर की मचली तरंग बन
अमर फाग का दिव्य रंग बन
लहरा लहरा ध्वजा ओम की!
प्रेम पवन के मधुर झकोरे
स्नेह सुधा के सुभग हिलोरे
टंकारे के वानक गोरे
आ फिर बन जा ध्वजा ओम की!
मोर्वी की टंकार गुंजा फिर
विश्व विजय का तार हिला फिर
वह वैरी से प्यार दिखा फिर
चहुँ दिश चमका ध्वजा ओम की!
जय जय जय पाखण्ड खंडनी
जय जय जय दुश्चरित दंडनी
जय जय जय सद्धर्म मंडनी
दुखहर सुखदा ध्वजा ओम की!
फिर ऋषियों के साम गान हों
मनुज मात्र के वेद प्राण हों
जीव जात बांधव समान हों
ऐसा युग ला ध्वजा ओम की!
ओम ओम का कर उच्चारण
निश दिन करती जा प्रभु पूजन
अविरत चिंतन अविरत सिमरण
यह रस बरसा ध्वजा ओम की!
किस दीपक की ज्वाला है तू
किस उर की मणिमाला है तू
उतरी ज्यों सुर बाला है तू
गिरी निश शोभा ध्वजा ओम की!
हम सब तुझ पर प्राण वार दें
जननी पर जी जान वार दें
सुख संपत सम्मान वार दें
यह वर दे जा ध्वजा ओम की!
-पंडित चमूपति
hope it's helpful for you mate
please follow me
and please mark it as a brainlist