Hindi, asked by deviindra3554, 11 months ago

Summary of raja badal gaya in 8th text in hindi

Answers

Answered by rekhaddn5
1

दुनिया में हर इंसान कभी न कभी बदलता है। एक बार एक व्यक्ति जंगल से गुजरते हुए जाता है तो उसे एक सोने का सिक्का मिलता है जो वह उठाता तो है लेकिन वह अपने पास रखना नहीं चाहता है क्योंकि वह उसका नहीं रहता है।

वह मार्ग पर आगे चलता है तो उसे एक साधु महाराज मिलते हैं वह उस सोने के सिक्के को दान देने जाता है तब साधु महाराज कहते हैं बेटा इसको मुझे न देकर उस व्यक्ति को देना जो गरीब हो यह सोना उस गरीब के काम अवश्य आएगा।

जब वह व्यक्ति आगे बढ़ता है तो देखता है कि एक राजा के सैनिकों काम दल कहीं भाग रहे हैं। तभी व्यक्ति सैनिक से भागने का कारण पूछते हैं तो वह कहते हैं कि उनके राजा दूसरे देश पर आक्रमण कर वहां काम सामान लूटने जा रहे हैं।

व्यक्ति वह सोने काम सिक्का राजा को मिलकर देता है और कहता है कि साधु ने गरीब व्यक्ति को दान देने को कहा है। राजा हंसकर बोलता है मैं राजा हूं मैं तुझे गरीब दिखता हूं क्या? व्यक्ति बोला यदि आप गरीब नहीं होते तो दूसरे देश का सामान लूटने के लिए अपने सैनिकों को नहीं भेजते।

राजा को एहसास हुआ अपनी गलती क्या वह अपने सैनिकों को वापस बुला लेते हैं और तब से अपने प्रजा के लिए वह दानवीर बन जाते हैं।

Similar questions