Summary of sindhughati ki sabhyata ncert bharat ki khoj
Answers
सिंधु घाटी सभ्यता का सार ।
सिंधु घाटी सभ्यता एक बहुत ही अच्छा जरिया है भारत के अतीत को जानने का । सिंधु घाटी सभ्यता के अवशेष सिंध में मोहनजोदड़ो और पश्चिमी पंजाब में हड़प्पा में मिले हैं ।यह विश्वास किया जाता है की सिंधु घाटी सभ्यता गंगा की घाटी तक फैली थी । इसीलिए यह केवल सिंधु घाटी सभ्यता भर नहीं उससे बहुत अधिक है ।
इस अध्याय में बताया गया है की कैसे आर्यों का आना मुमकिन हुआ और उनके आने का कारण क्या था । ऐसा माना जाता है की आर्यों का प्रवेश सिंधु घाटी युग के लगभग एक हजार वर्ष बाद हुआ । इसके बारे में विस्तार से चर्चा की गयी है ।
इस अध्याय में प्राचीनतम अभिलेख , धर्म - ग्रन्ध और पुराण के साथ साथ वेदो के बारे में भी संक्षिप्त में वर्णन किया है । भारतीय संस्कृति की निरंतरता के बारे में विस्तार से वर्णन किया गया है ।
साथ ही साथ उपनिषद, व्यक्तिवादी दर्शन के लाभ और हानियां , भौतिकवाद, महाकाव्यों , इतिहास, परंपरा और मिथक , महाभारत , भगवद्गीता, प्राचीन भारत और जीवन ,महावीर और भुद्ध- वर्ण व्यवस्था एवं चाणक्य का भी उल्लेख है ।