Hindi, asked by Bhawnadhingra1486, 1 year ago

Summary of sneh shapath by bhavani prasad mishra

Answers

Answered by bhatiamona
18

स्नेह शपथ कविता का सारांश :

स्नेह शपथ कविता- भवानी प्रसाद मिश्र द्वारा लिखी गई है | कविता में कवि ने समझाया है , सभी के साथ प्रेम की भावना रखनी चाहिए | मनुष्य जैसा भी हो , हमें सब के प्रति दया भावना रखना चाहिए | चाहे कोई अपरिचित हो या परिचित व्यक्ति हो , चाहे कोई आर्थिक दृष्टि से सुदृढ़ हो या कमजोर, चाहे कोई बलशाली हो या दुर्बल- हमें सभी से प्रेम और स्नेह का संबंध रखना चाहिए। सभी मनुष्य एक जैसे होते है , बस हमें सोच एक जैसी बनानी चाहिए |

Similar questions