Hindi, asked by sruthitvm26, 1 year ago

summary of spiti me barish

Answers

Answered by Lakshay3584
7
okay summary of spirit me baris
Attachments:
Answered by coolthakursaini36
3

उत्तर-> स्पीति में बारिश पाठ में लेखक की यात्रा का वर्णन किया गया है। इस पाठ के लेखक कृष्ण नाथ जी हैं। उन्होंने स्पीति की यात्रा की और वहां की भौगोलिक, फसल, रहन सहन, ऋतु, जलवायु आदि का वर्णन किया गया है। लाहौल-स्पीति हिमाचल प्रदेश का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला है। स्पीति को हिमाचल प्रदेश का शीत रेगिस्तान भी कहा जाता है क्योंकि इसकी ऊंची ऊंची पर्वत की चोटियां हैं और जिन पर अधिक मात्रा में बर्फ पड़ी रहती है। इस पाठ में स्पीति के दुर्गम क्षेत्र में रहने वाले लोगों के जीवन यापन का भी वर्णन किया गया है।

स्पीति में घटित घटनाओं के वर्णन का जिक्र इतिहास में नहीं मिलता क्योंकि यहां आने जाने के लिए ऊंचे ऊंचे दरों तथा कठिन रास्तों से गुजरना पड़ता है। यहां पर साल में 8-9 महीने बर्फ रहती है जिस कारण स्पीति के लोग शेष दुनिया से कटे हुए रहते हैं।

स्पीति में बहुत कम बारिश होती है। यहां बारिश का होना शुभ माना जाता है। लेखक स्पीति की यात्रा कर रहा था इस दौरान संयोग वहां बारिश हो जाती है स्पीति के लोग लेखक की यात्रा को शुभ मानते हैं और उनका स्वागत करते हैं क्योंकि काफी दिनों के बाद स्पीति में बारिश हुई थी।

Similar questions