Hindi, asked by foraayushmishra, 1 year ago

Summary of the chapter dadi maa cbsw

Answers

Answered by sanjeevnar6
11

"दादी माँ" पाठ लेखक की दादी माँ के विषय में है। इस पाठ में बताया गया है कि जब लेखक को अपनी दादी की मृत्यु की खबर मिलती है तो लेखक बहुत दुखी हो जाता है। लेखक याद करते हैं कि गंदे पानी में स्नान करने से वह बीमार हो जाता था और किस तरह उसकी दादी लेखक की सेवा करती थी। दादी को पचासों दवाई के नाम पता था और गाँव में किसी भी बीमार व्यक्ति का ध्यान अपने परिवार के सदस्यों की तरह रखती थी। उसकी हर चीज का ध्यान रखती थी। लेखक कहता आज भी जब बीमार होते हैं, वह डॉक्टर और नौकर की सेवाएँ से ठीक तो हो जाते हैं लेकिन उन्हे अपनी दादी की बहुत याद आती है।

Similar questions