Summary of the poem aarya by maithili sharan gupt in hindi
Answers
Answered by
5
हम कौन थे, क्या हो गये हैं, और क्या होंगे अभी
आओ विचारें आज मिल कर, यह समस्याएं सभी
भू लोक का गौरव, प्रकृति का पुण्य लीला स्थल कहां
फैला मनोहर गिरि हिमालय, और गंगाजल कहां
संपूर्ण देशों से अधिक, किस देश का उत्कर्ष है
उसका कि जो ऋषि भूमि है, वह कौन, भारतवर्ष है
here's ur answer please mark me as brailiest
Answered by
1
आर्य कविता का सारांश :
- कविता आर्य मैथिलीशरण गुप्त द्वारा लिखी गई है I
- कविता में कवि ने मनुष्य के आर्य होने पर जोर दिया है I कवि कहते हैं कि सभी मनुष्य पूर्व काल में मर्यादाशील थी लेकिन वर्तमान समय में भी अपना अस्तित्व खोते जा रहे हैं l
- आज की मनुष्य जाति को मिलकर उन्हें विचार कर लेना चाहिए I हमारा देश भारत जो ऋषि-मुनियों की भूमि है और जिस देश का उत्कर्ष पूरी दुनिया में अधिक है वहां के मनुष्य को आज क्या हो गया है l
- आर्य समाज के लोग जो स्वयं से पहले दूसरों की सहायता करने का विचार करते थे I लेकिन आज के समाज में लोग स्वार्थी बन गए हैं और केवल अपने लाभ को ही देखते हैं l
- आर्य समाज के लोग मोह बंधन से मुक्त और स्वाधीन थे I वह सभी अपने तन मन से ईश्वर भक्ति में लीन थे l वर्तमान समाज में ऐसा कुछ भी दिखाई नहीं देता है l
- इस प्रकार कवि ने अपनी कविता आर्य के माध्यम से वर्तमान मनुष्य को स्वार्थी ना बनने का संदेश दिया है l
For more questions
https://brainly.in/question/38061278
https://brainly.in/question/22684121
#SPJ3
Similar questions