Hindi, asked by lal0aRifAdit, 1 year ago

Summary of the poem jalathe chalo of std 6

Answers

Answered by MVB
8
श्री द्वारिका प्रसाद महेश्वरी द्वारा रचित इस कविता के माध्यम से स्नेह के दिए जला कर हिंसा द्वेष लोभ मोह रूपी अंधकार को दूर करने की प्रेरणा दी गई है । आज सब तरफ स्वार्थ अन्याय अनीति और अराजकता फैली हुई है ,हिंसा द्वेष अधर्म का बोलबाला है । केवल स्नेह के दीप जला कर ही इन्हें दूर किया जा सकता है ।  मनुष्यों के बीच परस्पर प्रेम,सौहाद्र , बंधुत्व आदि गुण होने आवश्यक हैं। सर्वत्र प्रेम और भाईचारे का प्रकाश फैलना चाहिए।
Similar questions