Hindi, asked by asur, 1 year ago

summary of the story dadi maa

Answers

Answered by shelly12223
2
there are many stories with title dadi ma !
Answered by sanjeevnar6
14

"दादी माँ" पाठ लेखक अपनी दादी माँ के बारे में बताते हैं कि किस तरह उसकी दादी उसका ध्यान रखती थी। इस पाठ में बताया गया है कि जब लेखक को अपनी दादी की मृत्यु की खबर मिलती है तो लेखक बहुत दुखी हो जाता है। लेखक याद करते हैं कि वह गंदे पानी में स्नान करने से अक्सर बीमार हो जाता था और किस तरह उसकी दादी लेखक की सेवा करती थी। दादी को पचासों दवाई के नाम पता था और गाँव में किसी भी बीमार व्यक्ति का ध्यान अपने परिवार के सदस्यों की तरह करती थी। उसकी हर चीज का ध्यान रखती थी। लेखक कहता आज भी जब बीमार होते हैं, वह डॉक्टर और नौकर की सेवाएँ से ठीक तो हो जाते हैं लेकिन उन्हे अपनी दादी की बहुत याद आती है। मृत्यु के बाद भी वह अपनी दादी माँ को याद करते हैं।

Similar questions