summary of the story dadi maa
Answers
Answered by
15
दादी माँ' पाठ सारांश
दादी माँ' पाठ लेखक और उसकी दादी माँ के बीच घनिष्ट संबंध की कहानी है। लेखक की दादी माँ ममता, स्नेह, दया, की मूर्ति थी। लेखक की यह कहानी उनकी दादी माँ के प्रेम और सम्पर्ण को समर्पित है।
लेखक अपनी दादी के साथ बियाये हुए हर पल को याद करता है जब जब लेखक को मालूम हुआ कि दादी माँ की मृत्यु हो गयी है, उसे अपने बचपन की स्मृतियाँ-गंधपूर्ण झाग भरे जलाशयों में कूदना, बीमार होने पर दादी का दिन-रात सेवा करना| दादी माँ का यह स्नेही स्पर्श लेखक को सुकुन देता था। दादी माँ की मृत्यु के बाद भी वह दादी माँ को कभी भुला नहीं पाया था।
Similar questions