Hindi, asked by shahharshil717, 1 year ago

Summary of topi shukla

Answers

Answered by tulu1
9
I think this will help you
Attachments:
Answered by Priatouri
2

टोपी शुक्ला

Explanation:

टोपी शुक्ला दो अलग-अलग धर्म के बच्चों और 1 बच्चे व एक बूढ़ी दादी के बीच स्नेह प्रेम की कहानी है। टोपी और इफ्फन दो बहुत गहरे दोस्त थे। टोपी हिंदू धर्म का तो इफ्फन की दादी मुसलमान थी। लेकिन जब भी टोपी इफ्फन के घर जाता है वह सदैव दादी के पास ही जाकर बैठता उनकी मीठी पूर्वी बोली टोपी को बहुत अच्छी लगती थी । दादी हमेशा टोपी से पहले अंबा का हाल पूछा करती थी और फिर रोज टोपी को कुछ ना कुछ खाने को देती परंतु टोपी कभी कुछ ना खाता।

दादी और टोपी के बीच भी काफी अटूट रिश्ता बन गया था । इफ्फन की दादी जितना प्यार इफ्फन से करती थी उतना ही टोपी से भी करती थी। जब फंकी दादी की मृत्यु हुई तो टोपी को ऐसा लगा मानो उसके सर से दादी की छत्रछाया अब खत्म हो गई इसलिए टोपी को इफ्फन की दादी की मृत्यु के बाद उसका घर खाली सा महसूस होने लगा।

ऐसे और प्रश्न उत्तर देखने के लिए दिए गए लिंक को खोलें:

कवि ने चिड़िया को छोटी, संतोषी, मुँह बोली और गरबीली चिड़िया क्यों कहा है?

brainly.in/question/3657617

"अम्मी" शब्द पर टोपी के घरवालों की क्या प्रतिक्रिया हुई?

brainly.in/question/327901

Similar questions