Summary of trishanku by mannu bhandari
Answers
Answered by
6
मन्नू भंडारी के कहानी संग्रह 'त्रिशंकु' में दस कहानियाँ है और दसों एक-दूसरे से बिलकुल अलग.पात्र,परिस्थिति,भाव,किरदारों की सोच,सामाजिक मूल्य सब अलग.कहीं किसी में कोई समानता नज़र नहीं आतीं(एक-दो किरदारों के नाम ज़रूर अलग-अलग कहानियों में अपनी जगह बना लेते हैं,पर कुछ नाम तो सभी को चहेते होते हैं)इस कहानी संग्रह से अंदाज़ा होता है कि मन्नू भंडारी के लेखन में कितनी विविधता है।एक बात मेरे लिए आश्चर्य का विषय रही,इसमें शामिल कहानी 'अ-लगाव' उनके उपन्यास 'महाभोज' की कहानी है,शायद इसी कहानी को लिखने के बाद इसे उपन्यास का रूप मिला होगा..पता नहीं ये बात सही भी होगी या नहीं पर एक कहानी के रूप में और एक उपन्यास के रूप में थोड़ा अंतर वहाँ भी दिया गया है।
अधिक जानकारी के लिए कृपया कहानी का नाम लिखे ।
Similar questions